रविवार, 18 अगस्त 2019

होश में आने के बाद !

इधर लगातार बुरी ख़बरें आ रही थीं।वे बड़ी उम्मीद से बैठे थे पर उनका दिल बैठा जा रहा था।बार-बार वे घटनास्थल की ओर ताक रहे थे,पर उनके सिवा कुछ भी ‘घट’ नहीं रहा था।वे हर चैनल से जुड़े हुए थे।रिमोट को लगातार घुमा रहे थे,पर उनका सिर घूमने लगा।‘अनार-बाग़’ से एक ‘अनार’ तक फूटने की आवाज़ नहीं आ रही थी।वे कुछ भी ‘इच्छित’ देख-सुन नहीं पा रहे थे।मन बड़ा बेचैन हो रहा था मगर वहाँ अजीब-सी शांति पसरी थी।इसी नामुराद शांति को वे मन ही मन कोसने लगे-‘अजी,शांति तो मरघट में भी होती है।यह भी कोई उपलब्धि हुईं ! शांति तो उनके ‘टैम’ में थी।और क्या ख़ूब थी ! केवल गोलियों और पत्थरों की आवाज़ें आती थीं।मजाल थी कि किसी का सुकून भंग हो ! महीनों स्कूल बंद रहते थे पर कभी लोकतंत्र पर रत्ती भर आँच नहीं आई।बम और बारूद के बाद भी ‘स्वर्गिक-सुख’ मिल रहा था।सभी काम बड़ी सहजता से संपन्न हो रहे थे।हर तरह की आज़ादी थी।’

ऐसा बुदबुदाते हुए वे अचानक चुप हो गए।उन्हें कुछ ‘रोशनी’ दिखाई दी।अग़ल-बग़ल देखने लगे।हम बिलकुल पास थे,लपेटे में आ गए।लिपटना तो हम भी चाहते थे,पर शुरूआत उन्होंने की।कहने लगे-‘तुम अब भी कुछ नहीं बोलोगे ? दिनदहाड़े लोकतंत्र की हत्या हुई है।कम से कम तरीक़ा तो लोकतांत्रिक होता ! लोग बंद हैं।ख़बरें बंद हैं।यहाँ तक कि हमारी राजनीति भी बंद है।अब तुम्हीं बताओ,ऐसे में कोई करे तो क्या करे ? ठीक से भड़क तक नहीं पा रहे हैं।’

मामला गंभीर था।मैंने भी गंभीरता ओढ़ ली।विचार आने से पहले वैचारिक दिखना भी पड़ता है।मैंने कहा-‘भई,मैं तो लेखक हूँ।बयान नहीं विचार देता हूँ।आप पार्टी से जुड़े हैं,हम विचारधारा से।इसे ‘राजनीति’ न समझें।वह एक हल्का शब्द है।चीज़ें मेरी भी कुछ समझ में नहीं आ रहीं।भूत तो ख़राब हो लिया,भविष्य भी होने वाला है।मुश्किल यह है कि अब वह दिखाई भी नहीं दे रहा।वर्तमान ही संकट में फँस गया है।यह मैं आपके लिए कह रहा हूँ।बड़ा कठिन समय है।‘धाराएँ’ टूट रही हैं पर ‘विचार’ बचाना है।आप पार्टी बचाओ तभी राजनीति बचेगी।देश कहीं नहीं जा रहा,उसे हम बचा लेंगे।देश बचे इसके लिए पहले ‘लोकतंत्र’ को बचाना है।इसीलिए हम अपनी ‘लाइन’ से टस-से-मस नहीं हुए।आपकी ‘राजनीति’ की तरह हम ‘छुट्टा’ नहीं हैं।खूँटे से बँधे हैं।सूखा हो ,बाढ़ हो या बदलाव की बयार हो,हम प्रतिबद्ध हैं,परंपरावादी हैं।अपनी नाँद में ही मुँह मारते हैं।अब वैचारिक बने रहना इतना आसान नहीं रहा।कई बार ‘भूखा’ रहना पड़ता है।विचारशून्य होकर भी हम अपना अस्तित्व बचा रहे हैं।जैसे आप जो भी करते हो,‘राजनीति’ होती है,वैसे ही हम जो भी लिखते हैं,‘विचार’ होता है।सोचिए मत रणनीतिए।’ यह कहकर हमने उनमें संजीवनी भरी।

वे बड़ी देर से कसमसा रहे थे।हमने उनके ‘हिस्से’ का समय भी ले लिया था।हमारे चुप होते ही बोल पड़े-‘भई,मैं यह सब कैसे देख सकता हूँ।मैं तो ‘नज़रबंद’ हूँ।पहले ‘उनका’ आतंक नहीं देख पाया,अब इनकी ‘शांति’ नहीं देख पा रहा हूँ।राजनीति क्या ख़ाक करें ! क्या खाकर करें ? क़ानून भी तो कुछ नहीं बोल रहा।उसका भी तो कोई पहलू होगा ?’

‘सबके अपने ‘पहलू’ हैं।तुम्हारा अलग है,हमारा अलग।क़ानून का भी है।सब अपनी रोशनी में देखते हैं।‘पहलू’ तो बस फ़ुट्बॉल की तरह इधर-उधर होता रहेगा।हमें भी उसी का आसरा है।ज़रूरत इस बात की है कि हम दोनों एक रहें।’ हमने बिलकुल मौलिक और नेक सलाह दी।

यह सुनते ही उनकी हालत सुधरने की बजाय और बिगड़ गई।मेरी समझ में कुछ नहीं आया।वे फिर बोलने लगे-‘सारी समस्या की जड़ यही ‘एक’ है।वे सब कुछ ‘एक’ करने में तुले हैं।उनके ऊपर ‘एक देश,एक क़ानून’,एक देश,एक चुनाव’,‘एक देश,एक पार्टी’ की रट सवार है।अगर ऐसे ही चलता रहा तो बात ‘एक देश,एक नेता’ तक पहुँच जाएगी।फिर न हम बचेंगे न हमारी बची हुई पार्टी।हमारे सामने मुश्किल है कि इन सबके बीच ‘देश’ घुसा है।हमारी टाँग घुसेड़ने की गुंजाइश तक नहीं।यह सरासर ज़्यादती नहीं तो और क्या है ?’

तभी एक चैनल से चीख़ने की आवाज़ सुनाई देने लगी।लग रहा था कि बेचारा एंकर भी कुछ समय से ठीक से चिल्ला नहीं पाया था।उनकी आँखें चमक उठीं।हमने भी अपनी निग़ाह गड़ा दी।पड़ोसी देश से ख़बर आ रही थी।वहाँ का नेता माइक के आगे इक़बालिया बयान दे रहा था,’वे कुछ भी कर सकते हैं।पहले से भी ‘बड़ा’ हो सकता है।वे हमारे यहाँ घुस सकते हैं।अब जेहाद के लिए तैयार रहो।’यह सुनकर उनका सारा जोश ठंडा पड़ गया।स्थिति को हमने भी ताड़ लिया।’संदेह’ अब ‘सबूत’ बन गया था।कुछ देर तक वे सन्नाटे में रहे।उनके होश में आने से पहले हमें होश आ गया।हमने तुरंत चैनल बदल दिया।वहाँ ‘ब्रेकिंग न्यूज़’ थी।जिस ‘गुप्त-बैठक’ से पड़ोसी देश को उम्मीद थी,वह गुप्त ही रही।आख़िरकार उसने अपनी सड़कों और गलियों को ‘जन्नत’ का नाम दे दिया।इधर होश में आते ही वे बोल उठे-‘एक हो जाओ,इसी में भलाई है।’

संतोष त्रिवेदी

कोई टिप्पणी नहीं:

साहित्य-महोत्सव और नया वाला विमर्श

पिछले दिनों शहर में हो रहे एक ‘ साहित्य - महोत्सव ’ के पास से गुजरना हुआ।इस दौरान एक बड़े - से पोस्टर पर मेरी नज़र ठिठक ...