मेला पहुँचे तो बड़ी गहमागहमी थी।कोई ख़ाली नहीं था।सबके पास अपने-अपने झोले थे।पाठक और लेखक अपने दायित्व निर्वाह में तल्लीन थे।कुछ लेखक मंच पर चढ़े थे,कुछ सम्मान के लिए अड़े थे।कुछ सेल्समैन बनकर पाठकों को पटा रहे थे तो कुछ उनके साथ सेल्फ़ी खिंचवाकर महानता सेलिब्रेट कर रहे थे।ऐसे में किताबें ख़ाली थीं और हम भी।अपनी सहूलियत और पसंद की किताबों के पास पहुँच गए।उनसे उनके लेखकों के बारे में पूछना चाहा तो कुछ स्वयं ही बोल उठीं और कुछ के पात्र ही किताबों से बाहर निकल आए।
सबसे पहले 'नारद की चिंता' से बात की।आख़िर समकालीन व्यंग्य में सबसे प्रिय पुस्तक है यह मेरी।
हम :आपके लेखक कहाँ हैं ?
उत्तर: इन दिनों वो सबसे ऊँचे टीले पर चढ़ने में लगे हैं।उनका मानना है कि बड़ा होने के लिए ऊँचाई पर चढ़ना ही सेफ़ पैसेज और अंतिम सत्य है।इससे बाक़ियों पर नज़र बनी रहती है और कोई थूकने की हिम्मत भी नहीं करता।
हम : पर इस बात की आशंका हुई ही क्यों ? वे तो अच्छा-ख़ासा लिख भी लेते हैं।
उत्तर : तुमसे ज़्यादा इस बात की चिंता हमें है।पाठक जब तक मेरा पन्ना पलटता है,उसके पहले ही वो पलट लेते हैं।
हम : इस पर कभी तुमने उन्हें टोका नहीं ?
उत्तर : कई बार कहा।उनका यही जवाब होता है ,' मैं तो लेखक हूँ।सारी अपेक्षाएँ मुझसे ही क्यों ?मैं भी इसी दुनिया में रहता हूँ।' आदि आदि।
इतना सुनते ही पास में रखी 'व्यंग्य यात्रा' सिसक पड़ी।कहने लगी- हमारे उनका तो और बुरा हाल है।अपने काम में इतना व्यस्त रहते हैं कि पूछो मत।मैं ख़ुद ही बताए देती हूँ।उनके दोनों पैर हमेशा यात्रा में रहते हैं।एक पैर विमोचन संभालता है तो दूसरा लगातार मिल रहे सम्मान को।
हम : यह तो अच्छी बात है।सम्मानों का गिनीज़ बुक रिकार्ड वे ही हमारे साहित्य को दे सकते हैं।
उत्तर: देने को तो वे साहित्य को लेखक भी ख़ूब दे रहे हैं।उनके लिए लेखक बनाना गोल-गप्पे खाने जैसा आसान है।कुछ समय पहले ऐसे ही एक कवि को उन्होंने बहुत बड़ा लेखक बना दिया है।वह अब दूसरों को बना रहा है।कई लोग इसीलिए उनके आगे-पीछे पड़े हैं।इससे उनकी यात्रा बाधित होती है।
'वह तो हो चुकी है बहन !'पास ही टुकुर-टुकुर ताक रही 'ब से बैंक' के अंदर से आह निकली।मैं अब उस ओर मुख़ातिब हो चुका था।मेरा अगला सवाल उसी से।
हम : सुना है कि जवानी के दिनों में आप बड़ी हॉट सॉरी हिट रहीं ?
उत्तर : सही सुना है।हिट तो मैं अभी भी करती हूँ।मुझे तो व्यंग्य के खुदाओं ने इतना खोदा है,नहीं तो इतनी खुरदरी नहीं थी मैं।अब इनके रास्ते का बड़ा पत्थर बन गई हूँ।
हम : पर आपके लेखक जी कहाँ गए ?
उत्तर : लिखते हैं ना वो।तीस समीक्षाएँ लिखकर तीन को उखाड़ चुके हैं।आगे भी उखाड़ेंगे।
हम : पर यह किरपा तीन पर ही क्यों रुकी हुई है ?
उत्तर : इन्होंने तीनों का उत्थान अपने इन्हीं चक्षुओं से देखा है।इनके सामने वे बुलेट ट्रेन में चढ़ गए और इन्हें पसेंजर पकड़ा दी।तब से ये एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर रुके हुए हैं।इन सबको साहित्य में मरता हुआ देखना चाहते हैं।
अचानक बग़ल से आवाज सुनाई दी,'हम न मरब।हम न मरब।' मैंने देखा,बब्बा कराह रहे थे।कहने लगे-मेरा स्टेटमेंट भी ले लो।अभी हमने अपनी वसीयत नहीं बनाई है।
मैं सहम गया।फिर संभलकर बोला,'आप ऐसा न कहें।आप तो प्रातः स्मरणीय हैं।कुछ सवालों के जवाब देना चाहेंगे ?
उत्तर : वैसे तो मैं किसी को कुछ नहीं देता,मगर तुम्हें ज़रूर दूँगा।पूछिए।मेरा लेखक किसी बात का बुरा नहीं मानता।
हम : लिखने के अलावा वे और क्या कर लेते हैं ?
उत्तर : इस वक़्त तो ये मुझे भी नहीं मालूम।सुना ज़रूर है कि उन पर किसी प्रेत का साया है इन दिनों।वही उनको बौराए हुए है।
हम : तुमने ग़लत सुना है।'प्रेतकथा' उनकी पहली किताब का नाम है।मेरा सवाल इस बात को लेकर है कि वे लिखने के अलावा अपने समकालीनों पर क्या कहते हैं ?
उत्तर:अजी,क्या कहेंगे ? आजकल कुछ भी कहने लायक नहीं है।शुरुआती दिनों में उन्होंने थोड़ा-बहुत सह क्या लिया ,बुद्धिजीवियों को ग़लतफ़हमी हो गई कि वे मैला ढोते हैं।
हम : पर कहने को तो अब भी लोग यही कह रहे हैं ?
उत्तर :नहीं।अब फ़ॉर्मैट बदल गया है।मैला उन्हें ढो रहा है।जल्द ही वे पागलखाने' का लोकार्पण करेंगे।
'च च च ......ऐसी कुफ़्र की बातें मैं नहीं सुन सकता।तुम अभी अंडे हो।आमलेट बनने में देर नहीं लगेगी।'
मैंने ग़ौर से देखा तो 'कल्लू मामा ज़िंदाबाद' के पन्नों से एक बूढ़ा कबूतर फड़फड़ाकर निकल रहा था।उसे देखते ही हमने उस पर सवालों की गोली दाग़ दी।
हम : तुम्हारी घर वापसी कब हुई ?अब किस थाने में बयान है ?
उत्तर :भई,मेरी पसंदीदा जगह मंच है,थाना नहीं।वो इतिहास की बात है।अब मैं मंच से ही बयान पढ़ता हूँ।किसी भी मंच में बैठकर ईमानदारी से दाना चुगता हूँ और उड़ जाता हूँ।
हम :और नए कबूतरों के लिए क्या संदेश है ?
उत्तर :यही कि हमेशा झुंड में रहें ,जहाँ दाना मिले दबोचें और उड़ लें।हम जैसे बुज़ुर्गों की इज़्ज़त करें,किरपा मिलती रहेगी।
तभी पीछे से अट्टहास की आवाज सुनाई दी।गर्दन पलटकर देखा तो 'अट्टहास' के पन्नो में जटायु दबे हुए थे।हमने पूछा ,कैसे हैं आप ?कहने लगे-जब तक साँस है,आस है।इधर नए बंदरों ने जीना हराम कर दिया है।लेकिन मैंने भी सोच रखा है कि जब तक 'सब मिले हुए हैं ',हमारे इनबॉक्स की बत्ती जलती और लालबत्ती की कार चलती रहेगी।
बत्ती की बात शायद पुस्तक मेले वालों ने सुन ली थी।रात के आठ बज चुके थे ।वे बत्तियाँ बुझाने लगे ताकि किताबें भी लेखकों की तरह घोड़े बेचकर सो सकें।बस,इसके बाद हम भी मेले से निकल भागे।
सबसे पहले 'नारद की चिंता' से बात की।आख़िर समकालीन व्यंग्य में सबसे प्रिय पुस्तक है यह मेरी।
हम :आपके लेखक कहाँ हैं ?
उत्तर: इन दिनों वो सबसे ऊँचे टीले पर चढ़ने में लगे हैं।उनका मानना है कि बड़ा होने के लिए ऊँचाई पर चढ़ना ही सेफ़ पैसेज और अंतिम सत्य है।इससे बाक़ियों पर नज़र बनी रहती है और कोई थूकने की हिम्मत भी नहीं करता।
हम : पर इस बात की आशंका हुई ही क्यों ? वे तो अच्छा-ख़ासा लिख भी लेते हैं।
उत्तर : तुमसे ज़्यादा इस बात की चिंता हमें है।पाठक जब तक मेरा पन्ना पलटता है,उसके पहले ही वो पलट लेते हैं।
हम : इस पर कभी तुमने उन्हें टोका नहीं ?
उत्तर : कई बार कहा।उनका यही जवाब होता है ,' मैं तो लेखक हूँ।सारी अपेक्षाएँ मुझसे ही क्यों ?मैं भी इसी दुनिया में रहता हूँ।' आदि आदि।
इतना सुनते ही पास में रखी 'व्यंग्य यात्रा' सिसक पड़ी।कहने लगी- हमारे उनका तो और बुरा हाल है।अपने काम में इतना व्यस्त रहते हैं कि पूछो मत।मैं ख़ुद ही बताए देती हूँ।उनके दोनों पैर हमेशा यात्रा में रहते हैं।एक पैर विमोचन संभालता है तो दूसरा लगातार मिल रहे सम्मान को।
हम : यह तो अच्छी बात है।सम्मानों का गिनीज़ बुक रिकार्ड वे ही हमारे साहित्य को दे सकते हैं।
उत्तर: देने को तो वे साहित्य को लेखक भी ख़ूब दे रहे हैं।उनके लिए लेखक बनाना गोल-गप्पे खाने जैसा आसान है।कुछ समय पहले ऐसे ही एक कवि को उन्होंने बहुत बड़ा लेखक बना दिया है।वह अब दूसरों को बना रहा है।कई लोग इसीलिए उनके आगे-पीछे पड़े हैं।इससे उनकी यात्रा बाधित होती है।
'वह तो हो चुकी है बहन !'पास ही टुकुर-टुकुर ताक रही 'ब से बैंक' के अंदर से आह निकली।मैं अब उस ओर मुख़ातिब हो चुका था।मेरा अगला सवाल उसी से।
हम : सुना है कि जवानी के दिनों में आप बड़ी हॉट सॉरी हिट रहीं ?
उत्तर : सही सुना है।हिट तो मैं अभी भी करती हूँ।मुझे तो व्यंग्य के खुदाओं ने इतना खोदा है,नहीं तो इतनी खुरदरी नहीं थी मैं।अब इनके रास्ते का बड़ा पत्थर बन गई हूँ।
हम : पर आपके लेखक जी कहाँ गए ?
उत्तर : लिखते हैं ना वो।तीस समीक्षाएँ लिखकर तीन को उखाड़ चुके हैं।आगे भी उखाड़ेंगे।
हम : पर यह किरपा तीन पर ही क्यों रुकी हुई है ?
उत्तर : इन्होंने तीनों का उत्थान अपने इन्हीं चक्षुओं से देखा है।इनके सामने वे बुलेट ट्रेन में चढ़ गए और इन्हें पसेंजर पकड़ा दी।तब से ये एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर रुके हुए हैं।इन सबको साहित्य में मरता हुआ देखना चाहते हैं।
अचानक बग़ल से आवाज सुनाई दी,'हम न मरब।हम न मरब।' मैंने देखा,बब्बा कराह रहे थे।कहने लगे-मेरा स्टेटमेंट भी ले लो।अभी हमने अपनी वसीयत नहीं बनाई है।
मैं सहम गया।फिर संभलकर बोला,'आप ऐसा न कहें।आप तो प्रातः स्मरणीय हैं।कुछ सवालों के जवाब देना चाहेंगे ?
उत्तर : वैसे तो मैं किसी को कुछ नहीं देता,मगर तुम्हें ज़रूर दूँगा।पूछिए।मेरा लेखक किसी बात का बुरा नहीं मानता।
हम : लिखने के अलावा वे और क्या कर लेते हैं ?
उत्तर : इस वक़्त तो ये मुझे भी नहीं मालूम।सुना ज़रूर है कि उन पर किसी प्रेत का साया है इन दिनों।वही उनको बौराए हुए है।
हम : तुमने ग़लत सुना है।'प्रेतकथा' उनकी पहली किताब का नाम है।मेरा सवाल इस बात को लेकर है कि वे लिखने के अलावा अपने समकालीनों पर क्या कहते हैं ?
उत्तर:अजी,क्या कहेंगे ? आजकल कुछ भी कहने लायक नहीं है।शुरुआती दिनों में उन्होंने थोड़ा-बहुत सह क्या लिया ,बुद्धिजीवियों को ग़लतफ़हमी हो गई कि वे मैला ढोते हैं।
हम : पर कहने को तो अब भी लोग यही कह रहे हैं ?
उत्तर :नहीं।अब फ़ॉर्मैट बदल गया है।मैला उन्हें ढो रहा है।जल्द ही वे पागलखाने' का लोकार्पण करेंगे।
'च च च ......ऐसी कुफ़्र की बातें मैं नहीं सुन सकता।तुम अभी अंडे हो।आमलेट बनने में देर नहीं लगेगी।'
मैंने ग़ौर से देखा तो 'कल्लू मामा ज़िंदाबाद' के पन्नों से एक बूढ़ा कबूतर फड़फड़ाकर निकल रहा था।उसे देखते ही हमने उस पर सवालों की गोली दाग़ दी।
हम : तुम्हारी घर वापसी कब हुई ?अब किस थाने में बयान है ?
उत्तर :भई,मेरी पसंदीदा जगह मंच है,थाना नहीं।वो इतिहास की बात है।अब मैं मंच से ही बयान पढ़ता हूँ।किसी भी मंच में बैठकर ईमानदारी से दाना चुगता हूँ और उड़ जाता हूँ।
हम :और नए कबूतरों के लिए क्या संदेश है ?
उत्तर :यही कि हमेशा झुंड में रहें ,जहाँ दाना मिले दबोचें और उड़ लें।हम जैसे बुज़ुर्गों की इज़्ज़त करें,किरपा मिलती रहेगी।
तभी पीछे से अट्टहास की आवाज सुनाई दी।गर्दन पलटकर देखा तो 'अट्टहास' के पन्नो में जटायु दबे हुए थे।हमने पूछा ,कैसे हैं आप ?कहने लगे-जब तक साँस है,आस है।इधर नए बंदरों ने जीना हराम कर दिया है।लेकिन मैंने भी सोच रखा है कि जब तक 'सब मिले हुए हैं ',हमारे इनबॉक्स की बत्ती जलती और लालबत्ती की कार चलती रहेगी।
बत्ती की बात शायद पुस्तक मेले वालों ने सुन ली थी।रात के आठ बज चुके थे ।वे बत्तियाँ बुझाने लगे ताकि किताबें भी लेखकों की तरह घोड़े बेचकर सो सकें।बस,इसके बाद हम भी मेले से निकल भागे।
2 टिप्पणियां:
ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, "प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री - राकेश शर्मा - ब्लॉग बुलेटिन “ , मे आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
जितनी मज़ेदार उतनी ही चुटीली है यह पुस्तक गाथा .
एक टिप्पणी भेजें